Monday, 2 July 2012

      हरेला
           उत्तराखंड में  विविध त्योहार मनाये जाते हैं .हर दिन की कुछ न कुछ  विशेषता मानी जाती है.यहाँ सौर मास और चन्द्र मास दोनों के ही अंतर्गत कई त्योहार होते हैं .कुछ लोग पूर्णिमा से पूर्णिमा तक महीने की गणना करते हैं तो कुछ संक्रांति से संक्रांति तक .पारिवारिक ,धार्मिक ,सामाजिक उत्सवों और पर्वों से भरा पूरा है यहाँ के लोगों का जीवन .कुछ त्योहार ऋतु परिवर्तन के सूचक हैं तो कुछ कृषि  आधारित .जब फसले बोई या काटी जाती हैं .कुछ त्यौहार यहाँ विशेष तौर पर मनाये जाते हैं जो अन्यत्र नहीं मनाये जाते .ऐसे ही एक अति महत्त्वपूर्ण त्यौहार है .हरेला ,हर्याल या हरयाव.
                     
वस्तुतः  यह   वर्षा ऋतु का स्वागत करने वाला त्योहार है .

                         यह श्रावण संक्रांति अर्थात  कर्क संक्रांति  को मनाया जाता है.अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह सोलह जुलाई को होता है .यदा कदा ग्रहों की गणना से एक दिन का अंतर हो जाता है .इससे १० दिन पूर्व  लोग घरों में पूजा स्थान में किसी जगह या छोटी डलियों में मिट्टी बिछा कर   सात प्रकार के बीज जैसे ...गेंहूं  ,जौ ,मूंग ,उरद ,भुट्टा .गहत, सरसों आदि बोते हैं और नौ दिनों तक उसमें जल आदि डालते हैं .बीज अंकुरित हो बढ़ने लगते हैं .हर दिन सांकेतिक रूप से इनकी गुड़ाई भी की जाती है  दसवें दिन कटाई .यह सब घर के बड़े बुज़ुर्ग या पंडित करते हैं .पूजा नैवेद्य आरती का विधान भी होता है कई तरह के पकवान बनते हैं .इन हरे-पीले रंग के  तिनकों को देवताओं को अर्पित करने के बाद घर के सभी लोगों के सर पर या कान के ऊपर रखा जाता है घर के  दरवाजों के दोनों ओर या ऊपर  भी गोबर से इन तिनकों को सजाया जाता है  .कुँवारी  बेटियां बड़े लोगो को पिठ्या अक्षत से टीका करती हैं .और भेंट स्वरुप कुछ रूपये पाती हैं .बड़े लोग अपने से छोटे लोगों को इस प्रकार आशीर्वाद देते हैं ....

 जी रया जागि रया
आकाश जस उच्च .धरती जस चाकव है जया
स्यावै   क जस  बुद्धि  ,सूरज जस तराण है जौ
सिल पिसी  भात  खाया जाँठि टेकि भैर जया .
दूब जस फैलि जया...
                              अर्थात दीर्घायु .,बुद्धिमान और शक्तिमान होने का आशीर्वाद और शुभकामना दी  जाती है .
    इस त्योहार कि एक अन्य विशेषता  यह है कि पूजा के लिए घरों की महिलाएं या कन्यायें  मिट्टी की  मूर्तियाँ बनाती हैं जिन्हें` डिकार या डिकारे ` कहा जाता है .लाल या चिकनी मिट्टी से ये मूर्तियाँ बनाई जाती हैं .इसमें शिव ,पार्वती,उनके पुत्र  यानी शिव परिवार के सदस्य और उनके वाहन भी शामिल होते हैं .माना यह भी जाता  है कि इसी माह में शिव पार्वती का विवाह हुआ.दूसरा कारण यह भी है कि पारिवारिक सुख शांति त्रि देवों में शिव शंकर के पास ही है और उनकी कृपा से सभी की मनोकामना पूरी होती है .
                  डिकारे बनाने के लिए पहले मिट्टी को साफ कर उसे गूंध लिया जाता है फिर सभी की सुन्दर मूर्तियाँ बना कर सुखाया जाता है .फिर बिस्वार (चावल पीस कर बनाये गए  घोल )से रँगने  के बाद मनचाहे सुन्दर रंगों से उनके वस्त्र आभूषण बना दिए जाते हैं .हरेले की डलियों में उन्हें स्थापित कर पूजन होता है .पूजा के बाद विसर्जन किया जाता है .इस तरह  त्योहारों में महिलाओं और लड़कियों को अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलता है .
                                                                तीज त्योहार  यों तो आपसी मेल मिलाप ,हंसी ख़ुशी से मनाये ही जाते हैं और लोगों को इसीलिए इनकी प्रतीक्षा भी रहती है लेकिन हरेले के त्योहार को मनाने का एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पक्ष भी है .यह हमारे कृषि आधारित  प्रदेश की उस सोच को उजागर करता है जब वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं नहीं होती थी और उपजाऊ बीज परीक्षण की सुविधा भी  उपलब्ध नहीं होती थी .तब फसलों की बुआई से पहले हर घर में विविध बीज बो कर  परीक्षा हो जाती कि फसल कैसी होगी ?फसल अच्छी हो इस लिए पहले मनोकामना की  पूर्ति के लिए  पूजा-पाठ आदि. से कार्य का आरम्भ होता था .सब लोगों में मिलजुल कर काम करने कि प्रवृति होती थी .अच्छे बीजों ,उपकरणों. ,हल- बैलों का  मिलकर उपयोग करते थे .अभी भी उत्तराखंड के गावों में सब मिलकर बारी बारी से  सब के खेतों में बुआई ,रोपाई ,गुड़ाई कटाई आदि कार्य संपन्न होते हैं.
                                                        हरेले के दिन पंडित भी अपने यजमानों के घरों में पूजा आदि करते हैं .और सभी लोगो के सर पर हरेले के तिनकों को  रख आशीर्वाद देते हैं . लोग परिवार के उन लोगों को जो दूर गए हैं या रोज़गार के कारण दूरस्थ हो गए हैं उन्हें भी पत्रद्वारा हरेले का आशीष भेजते हैं . हरेले के बाद एक के बाद एक त्योहारों की लड़ी सी लग जाती है .
                                आजकल समय का अभाव,विचारों का बदलाव ,शहरीकरण और पलायन की मार ...इन त्योहारों को भी विलुप्ति के कगार पर पहुँचा रही हैं.हमें अपनी उन परम्पराओं को नहीं भूलना  चाहिए जो हमारे  सामाजिक ,धार्मिक , आर्थिक और वैज्ञानिक आधार को मज़बूत बनाती हैं..
                            हरेले की शुभ कामनाओं सहित
.
                      

No comments:

Post a Comment